जानवर बाँधने के विवाद में वृद्ध को मरणासन्न कर कुएँ में फेंका
-सदर अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही
फ़तेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के गाँव मीरपुर कुरुस्ती में एक वृद्ध को मरणासन्न हालत में 40 फ़ीट गहरे नलकूप के बोर (कुँए) में फ़ेक देने वाले गाँव के दबंगो के ख़िलाफ़ थाना पुलिस द्वारा अब तक कोई भी कार्यवाही न किये जाने का सनसनीखेज़ मामला प्रकाश में आया हैं। बुरी तरह घायल सदर अस्पताल के तीसरी मंजिल में बेड नं० 32 में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
उपलब्ध घटनाक्रम के मुताबिक़ लगभग 65 वर्षीय सुंदर लोधी पुत्र भगवानदीन विगत 25 दिसम्बर की रात्रि लगभग 09 बजे गाँव बाहर स्थित अपने खेतों की रखवाली कर रहा था तभी गाँव के तेज़ सिंह पुत्र राम स्वरुप व उसका पुत्र नन्दू आया और मारपीट करते हुए उसे 40 फ़ीट गहरे नलकूप के बोर (कुँए) में डालकर फ़रार हो गये। कुछ देर बाद नन्दू ने अपने किसी दोस्त को घटना के बारे में बताया जिसने सुन्दर के घर जाकर इसकी जानकारी दी।
बताते हैं कि आनन-फ़ानन में सुन्दर का नाती नीरज पास पड़ोस के कुछ लोगों के साथ मौक़े पर पहुँचा और रस्से के सहारे कुँए में उतर कर बेहोशी की हालत में उसे बाहर निकाल कर देर रात्रि ही सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ पर अभी भी उसका उपचार चल रहा है। चिकित्सको के मुताबिक़ सुन्दर के कमर और पैर की हड्डी टूट गई है तथा उसके सिर पर गंभीर चोटें हैं।
घटना के संदर्भ में सुन्दर के पुत्र राजू का कहना है कि जिस स्थान पर उसका परिवार वर्षों से अपने जानवर बाँधता है, उस स्थान को तेज़ सिंह अपनी जगह बता रहें है और आये दिन लड़ाई-झगड़ा भी करते हैं। दो माह पूर्व भी उसके पुत्र नीरज को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया था, जिसकी सूचना मलवा थाने में दी थी किन्तु पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की। बक़ौल राजू घटना वाले दिन वह गाँव में नहीं था अगले दिन थाने जाकर तहरीर भी दी किन्तु पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।