दिल्ली में दरियागंज में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार 15 में से 6 आरोपियों ने तीस हजारी कोर्ट के सेशंस कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। इस पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 28 दिसंबर को होगी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दरियागंज में हुई हिंसा मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तीस हजारी कोर्ट ने बीते सोमवार को 15 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद छह आरोपियों ने मंगलवार को भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।" alt="" aria-hidden="true" />