गैस पाइप लाइन परियोजना का केंद्रीय मंत्री ने किया अनावरण

👉बदइंतज़ामी की भेंट चढा शहरी गैस परियोजना की आधारशिला के अनावरण कार्यक्रम
👉-आयोजक संस्था ने दिखावे में लाखों उड़ायें, चर्चा में रहा सरकारी धन का दुरुपयोग 
-कंबल के लिये आये लोगों को सीवर लाइन जाने का सालता रहा दर्द


✍️फ़तेहपुर। फ़तेहपुर में शहरी गैस परियोजना की आधारशिला के  अनावरण अवसर पर आयोजक संस्था इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की बदइंतज़ामी से काफ़ी कुछ प्रभावित रहा। ऐन मौक़े पर जनपद के प्रभारी मन्त्री राम नरेश अग्निहोत्री का कार्यक्रम में न आना चर्चा का विषय रहा। आधारशिला कार्यक्रम से भाजपा के शहरी विधायक विक्रम सिंह का नदारत रहना भी अपने आप में बड़ा विषय माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में सत्तारुढ़ भाजपा की गुटबंदी का विक़्रत स्वरुप भी देखने को मिला। इस आयोजन में नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती नज़ाकत ख़ातून को आमंत्रित न किया जाना भी जन कौतूहल का विषय रहा। बाद में कार्यक्रम स्थल में तीन सैंकड़ा से अधिक ग़रीबों को कम्बल वितरित किये गये।
       कलेक्ट्रेट के गांधी मैदान में परियोजना के आधारशिला कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिये आयोजक संस्था ने पानी की तरह पैसा बहाया। पांडाल निर्माण में लाखों उड़ाये गये। कार्यक्रम में इस योजना की रूपरेखा पेश की गई तथा वक्ताओ ने सरकार की अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की। वही कम्बल के लिये आई भीड़ को सीवर लाइन जाने का दर्द सालता रहा।
      कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मन्त्री निरंजन ज्योति ने किया। अध्यक्षता पूर्व मन्त्री राधेश्याम गुप्त कर रहे थे। प्रमुख रूप से ज़िला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल, बिंदकी विधायक करन सिंह पटेल, भाजपा ज़िला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष दिनेश बाज़पेई, ज़िला अधिकारी संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।