07 फ़रवरी 2019 की एक फ़ोटो की यादें ..

07 फ़रवरी 2019 की इस फ़ोटो पर नज़र पड़ी तो तमाम चाही-अनचाही यादें ताज़ा हो गई... किन्तु सवाल अभी भी वही पर खड़ा है...!
       विशुद्ध पत्रकारिता के दृष्टिगत जब यह फ़ोटो वायरल हुई थी तो भाजपा के एक बड़े नेता का कथन था कि लड़के है, भविष्य में सत्तारुढ़ दल के महत्व एवं तौर-तरीक़ों से वाक़िफ़ हो जायेंगे...!
       उस समय ख़ासी चर्चा थी कि सिर्फ़ इस फ़ोटो के कारण तत्कालीन एसडीएम सदर प्रेम प्रकाश तिवारी की कुर्सी चली गई थी...!
     एक वर्ष के अंदर ही भाजपा के शीर्ष क्रम ने भाजपा के उस नेता के कथन को झुठला दिया और पैंतीस की भीड़ में क्या छाँटकर निकाला है, कि आज शक्ति प्रदर्शन में अधिकांश माफ़ियाओ का सिस्टम दूर से चीख़कर अपनी प्रभावी मौजूदगी का बख़ूबी अहसास करवा रहा था...!
       एक बात और तब पीपी के पास जाकर इस मुद्रा के लिये माहौल बनाना पड़ा था, अब तो पीपी सरीखों को इनके पास इस मुद्रा के लिये लाइन में खड़े होना पड़ेगा...! अब कुछ-कुछ समझ में आने लगा है, कुछ ऐसे ही निर्णयों के कारण भाजपा और उसकी सरकार से यूपी आख़िर सम्भल क्यों नहीं रहा है ...!


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।