अन्नदाता को लूट रहा योगी का विभाग ...!

बड़ी ख़बर: अन्नदाता का बुरा हाल ....


 धान ख़रीद की फ़र्ज़ी आँकडेबाज़ी में मशगूल अधिकारी


-मंडल में  प्रथम स्थान पर  हॉट शाखा धान क्रय केंद्र असोथर, ज़मीनी हक़ीक़त कुछ और


-बिहार-बंगाल का चावल बना काल, हाट शाखा के ज़्यादातर केंद्रो में लटक रहे ताले, काग़ज़ों में ख़रीदा जा रहा किसानो का धान


जनपद में कई लाख क़ुंटल धान की नहीं हो पा रही ख़रीद, अन्नदाता की हालत सुधारने की कायायद हवा-हवाई


-खाद्य रसद राज्य मंत्री के ग्रह जनपद में योगी के विभाग का निकल रहा जनाजा


फतेहपुर। सूबे की योगी आदित्यनाथ के सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस की बात करती हो और साथ ही किसानों की आय सन 2022 तक दुगनी करने की बात कर रही हो पर दावे कुछ और ही हैं।
        असोथर क्रय केंद्र मैं हॉट शाखा प्रभारी भीम सिंह  और डिप्टी आरएमओ रमेश कुमार की मनमानी के आगे किसान परेशान हैं और कागजों पर धान खरीद में असोथर क्रय केंद्र प्रयागराज मंडल टॉप कर रहा है। वहीं क्षेत्र के किसान रज्जन सिंह राजेंद्र आलोक दिलीप सिंह आदि का कहना है, असोथर क्रय केंद्र में कुल धान खरीद 24 जनवरी 2020 तक 51217.60 खरीद कुल 520 किसानों से दिखा दी गई, जब बारिश के दिनों में भी केंद्र में एक दाना धान ना होने के बावजूद कागजों में धान खरीद प्रतिदिन होती रही। 
       किसानों का कहना है कि आज किसानों का धान मौके पर 15 सौ रुपए प्रति कुंतल भी नहीं बिक रहा। सरकारी खरीद में बहुत बड़े पैमाने में असोथर क्रय केंद्र में भ्रष्टाचार केंद्र प्रभारी भीम सिंह व डिप्टी आरएमओ रमेश कुमार की मिलीभगत से किया गया हैं। 
      इन दिनों जनपद फतेहपुर में बिहार-बंगाल से आए हुए चावल की वजह से केंद्र प्रभारी और मिलर्स व डिप्टी आरएमओ रमेश कुमार उसी चावल को धान खरीद के रूप में दिखा रहे और कागजी फर्जी धान खरीद को बढ़ा रहे हैं। इसी वजह से किसानों का धान कोई खरीदने को तैयार नहीं है। आपको बताते चलें कि असोथर क्षेत्र में सर्वाधिक मंसूरी धान की उपज होती हैं, जिसमें लगभग 69 से 70 प्रतिशत चावल निकलता है।
     किसानों का कहना है कि मिलर्सो व केंद्र प्रभारी की मिलीभगत से किसानों को लूटने का काम किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि जब इस बाबत केंद्र प्रभारी भीम सिंह ने क्षेत्र के किसानों का धान नमी बताकर वापस कर दिया और और जो धान सही धान खरीद 11 से 12000 कुंटल हुई है, उसमें भी 4 से लेकर 6 किलो तक धान की कटौती किसानों से ली गई हैं।
      केंद्र प्रभारी व मिलर्सो से मिलीभगत कर फर्जी धान खरीद दिखा दी हैं। जिसकी शिकायत क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से व उत्तर प्रदेश शासन खाद्य रसद आयुक्त से की है किसानों की मांग हैं कि इस भ्रष्ट केंद्र प्रभारी भीम सिंह व डिप्टी आरएमओ रमेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।