मान गये तो भाजपा के अगले ज़िला अध्यक्ष होंगे अन्नू श्रीवास्तव !
- प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद अगले रविवार को हो सकती है घोषणा
— जनप्रतिनिधियो एवं हाईप्रोफ़ाइल नेताओ की ग़ुटीय राजनीति के पचड़े में पड़ी है सत्तारुढ़ दल की ज़िलाध्यक्षी
फ़तेहपुर। भाजपा और संघ के कुछ प्रमुख नेताओ की राय हाईकमान ने मान ली तो भाजपा के वरिष्ठ नेता अन्नू श्रीवास्तव सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी के अगले ज़िलाध्यक्ष होंगे! 17 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की औपचारिकता पूर्ण होने के बाद अगले रविवार को फ़तेहपुर समेत सत्रह जिलो के अध्यक्षों की घोषणा हो सकती है। इस मामले को लेकर प्रदेश संगठनमंत्री सुनील बंसल की ऊपर क्लास भी लग चुकी है, इसलिये अब यह मामला जितनी जल्दी हो सके निपटाने का प्रांतीय कर्ताधर्ताओ पर अतिरिक्त दबाव भी है!
ग़ौरतलब है कि भाजपा के नये ज़िला अध्यक्ष को लेकर बदले समीकरण इस पद के लिये नामांकन करने वाले 35 चेहरों के अलावा उन सब से इतर और प्रभावी चेहरा तलाशने की क़वायद पिछले माह की 24 तारीख़ को प्रांतीय नेताओ की अनौपचारिक बैठक में तय होने के बाद फ़तेहपुर में अगले ज़िलाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता एवं अभी तक क्षेत्रीय मंत्री व बाँदा प्रभारी रहे अन्नू श्रीवास्तव का नाम तय हुआ है! सूत्र बताते है कि भाजपा और संघ के कुछ प्रांत व क्षेत्रीय नेताओ को इसके लिए ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई है। अब सवाल यह उठता है कि क्या अन्नू इस पद के लिये तैयार होंगे! इसके पीछे भी दो वजह है। पहली यह कि ज़िला अध्यक्ष बनकर यहाँ की जगज़ाहिर ग़ुटीय राजनीति के पचड़े में पड़ना शायद ही अन्नू जैसा नेता स्वीकार करे और दूसरा कि ज़िला अध्यक्ष बनकर प्रदेश कमेटी में महत्वपूर्ण पद प्राप्त करने का अवसर गवाँना क्या वे मुनाशिब समझेंगे। यहाँ पर यह भी ख़ास बिन्दु होगा कि यहाँ की निपटाऊ राजनीति को प्रभाव गाढने वाला आसानी से स्वीकार्य होगा !
भरोसेमंद सूत्र बताते है कि भाजपा व संघ के जिन हाईप्रोफ़ाइल नेताओ को इस मिशन में लगाया गया है। उनकी पिछले दिनो अन्नू एण्ड कम्पनी से अहम मीटिंग भी हो चुकी है जिसमें इस पद के बाद साइड इफ़ेक्ट का आँकलन गहराई से किया गया। सूत्रों की माने तो अन्नू ने सोचने का समय माँगा है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले रविवार को अन्नू श्रीवास्तव की ताजपोशी की विधिवत घोषणा हो जायेंगी!
सूत्र बताते है कि अगर अन्नू श्रीवास्तव जिलाध्यक्षी के लिये तैयार नहीं हुए तो फिर 24 दिसम्बर की बैठक में प्रकाश में आये दूसरे विकल्पों पर ग़ौर किया जायेगा। ख़बर है कि फ़तेहपुर में भाजपा की जिलाध्यक्षी के लिये बदले समीकरण के तहत अगर अन्नू नहीं तो पाँच अन्य नामो में किसी एक के सिर सेहरा बँधेगा! इन पाँच नामो में मौजूदा ज़िलाध्यक्ष प्रमोद दुबे समेत पूर्व ज़िला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई, पंकज त्रिपाठी, प्रदीप बाजपेई व पंकज त्रिवेदी शामिल हैं।
उधर एक अन्य जानकारी के अनुसार दो विधायक, एक सांसद व एक अन्य जनप्रतिनिधि ने एक राय होकर दो नामो (दिनेश बाजपेई व प्रदीप बाजपेई) में किसी एक की ताजपोशी कराने का ताना-बाना बुन हाईकमान की मुहर लगवाने की क़वायद शुरू कर दी है। वही एक राज्यमंत्री की सिफ़ारिश अभी भी मौजूदा ज़िला अध्यक्ष के लिये संजीवनी का काम कर रही है! इधर पंकज त्रिपाठी व पंकज त्रिवेदी के आका भी पूरी शिद्दत से अपना पक्ष मज़बूत करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं! इतना तो तय है कि चेहरा कोई भी हो ज़िला अध्यक्ष की घोषणा रविवार या उससे पहले होनी ही है! देखना यह भी महत्वपूर्ण होगा कि क्या अन्नू इस पद के लिये तैयार होते है या फिर किसी और के सिर यह ताज सजता है !
अन्नू श्रीवास्तव बन सकते है भाजपा के अगले ज़िलाध्यक्ष