असोथर में धान ख़रीद के नाम पर बड़ा खेल ..!

अन्नदाता परेशान, मिलर्स और केंद्र प्रभारी हो रहे मालामाल —किसानो का आरोप, असोथर क्रय केंद्र में धान खरीद में बड़ा गोलमाल


फ़तेहपुर। सूबे की योगी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात क्यूँ न दावे के साथ करती हो, किन्तु धरातल पर इसके दावे कुछ और ही है। ताजा मामला जनपद फतेहपुर के असोथर हाट शाखा क्रय केंद्र का है, जहां पर मिलर्स और केंद्र प्रभारी की सांठगांठ से किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है। 
       किसान रज्जन सिंह, राजेंद्र, आलोक सिंह, दिलीप सिंह का कहना हैं कि इन दिनों जनपद फतेहपुर में बिहार व बंगाल से भारी मात्रा में चावल 2150 रुपए प्रति कुंतल की दर से जनपद में आ गया हैं। साथ में गारंटी भी है कि चावल फेल नहीं होगा। उसी चावल को मिलर्स और केंद्र प्रभारी मिलकर धान खरीद के रूप में दिखा रहे हैं जबकि किसानों का धान 15 सो रुपए प्रति कुंतल मौके पर भी कोई खरीदने वाला नहीं है। दिनांक 7- 01 - 2020 तक खरीद हाट शाखा क्रय केंद्र असोथर केंद्र प्रभारी भीम सिंह द्वारा 36408.40 कुंटल खरीद दिखाई गई है। इसके बाद साइड बंद करवा दी गई जिससे जानकारी नहीं हो पाई कि केंद्र में दो ढेर पड़े थे जिसकी तौल 13 - 01 - 2020 को कराई गई जो कि 140.40 कुंटल निकला। 
     इसके बाद क्रय केंद्र असोथर में किसानों का धान ही नहीं था। इसके बारे में आरएफसी प्रयागराज को 13 - 01 -2020 को ही पूरी जानकारी दी गई। सूत्रों की मानें तो अब तक जो धान क्रय केंद्र असोथर में खरीदा गया है, वह लगभग 11 से 12000 कुंटल के क़रीब है। शेष धान मिलर्सो  से सांठगांठ करके क्रय केंद्र में दिखाया है।
    मिलर्सो के सांठ - गांठ वाले धान में केंद्र प्रभारी ₹ 60 प्रति कुंतल व मिलर्स ने 5 से 8 किलो प्रति कुंतल कटौती भी कर लिया है। हद तो तब हो गई जब केंद्र प्रभारी क्रय केंद्र असोथर में आठ-दस दिनों से नहीं आ रहे हैं लेकिन लगातार कागजों में खरीद जारी है, कुछ किसानों ने जब केंद्र प्रभारी से बात की तो उनका जवाब था कि उनकी शिकायत जिसको जहां करना हो कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। 
      विगत 16 - 01 - 2020 तक केंद्र में 45334.80 कुंटल खरीद कागजों में दिखाया है। उधर केंद्र पर जो बोरियों में धान लगा है, वह खुले आसमान के नीचे बारिश में भीग रहा है। इस पूरे प्रकरण की शिकायत क्षेत्र के किसानों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ व आयुक्त खाद्य और रसद से की है और मांग की है कि धान खरीद केंद्र असोथर में कागजों में खरीद की गई है और बड़े स्तर पर गोलमाल किया गया है। शिकायतकर्ताओ ने केंद्र प्रभारी भीम सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की हैं। 


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।