फ़तेहपुर में भी लगे “ले के रहेंगे आज़ादी” आदि देश विरोधी नारे ...
फ़तेहपुर। सीएए और एनआरसी के विरोध कुछ संगठनों के आह्वान पर आज यहाँ भारत बंद का तो कोई ख़ास असर देखने को नहीं मिला किन्तु “ले के रहेंगे आज़ादी” आदि देश विरोधी नारे काफ़ी देर तक गूँजते रहे...! ख़ास बात यह है कि धर्म विशेष के बाहुल्य वाले क्षेत्र सदर कोतवाली के चौक, लाला बाजार इलाके में बंद के समर्थन में इकट्ठा हुए समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ऐसे नारे लगाये और काफ़ी देर तक प्रदर्शन किया...!
दिल्ली के शाहीन बाग़ की शक्ल अख़्तियार करते इस आंदोलन को पुलिस ने आज तो ऐन केन प्रकारेण समाप्त कराने में सफलता प्राप्त कर ली किन्तु इस प्रदर्शन से आज जो चिंगारी उठी है उस पर समय रहते ग़ौर न किया गया तो हालात निःसंदेह चुनौतीपूर्ण हो सकते है...!
बताते चले कि विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुए लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे...जिसकी सूचना लगने पर मौके पर पहुंच जिला प्रशासन की टीम ने मिलकर लोगों को मौके हटाते हुए अपने-अपने घरों की ओर जाने को कहा... काफी देर तक पूरे मैदान में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा... जिसके बाद पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों से दरी और झांडा बैनर तक हटा दिए..., सैकड़ों की तादात में लोग सीएए और एनआरसी का विरोध करने के लिए मौके पर इकट्टा हुए थे...।
बतादें कि जिले में इस बंद को करीब दस संगठनों का समर्थन हासिल रहा और सभी सरकार के इस कानून को काला कानून बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग कर रहे थे। वायरल हो रहे वीडीओ में .... आज़ादी-आज़ादी के नारे काफ़ी चौंकाने वाले थे ... 👇