प्रेस क्लब ने पीएम और गृहमंत्री को भेजा ज्ञापन
- दिल्ली में पत्रकार पर हमले पर जताया विरोध, कड़ी कार्यवाही की माँग
फ़तेहपुर। मीडिया पर लगातार हो रहे हमलो के विरोध में जनपद के पत्रकारों ने आज फ़तेहपुर प्रेस क्लब के बैनर तले क्लब अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुँच कर देश के प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन ज़िला अधिकारी को सौंपते हुए कड़े शब्दों में निंदा की और हमलावरों पर कड़ी कार्यवाही की पुरज़ोर माँग की गई।
ज्ञापन में पिछले दिनो दिल्ली में समाचार संकलन के वख्त देश के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया पर जिस तरह का जानलेवा हमला हुआ और सम्बंधित न्यूज़ चैनल के कैमरामैन के साथ मारपीट की गई और उनका कैमरा भी लूटे जाने को अपने आप में बड़ी घटना बताया गया और यह भी कहा कि ऐसी घटनाओ की जितनी भी निन्दा की जाये कम होगी।
ज्ञापन में फ़तेहपुर प्रेस क्लब ने भारत सरकार से मीडिया पर हो रहे ऐसे सुनियोजित हमलो को कड़ाई से रोकने और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की पुरज़ोर माँग की गई है। जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और मीडिया को समाचार संकलन के कार्य में कोई बाधा न पहुँचा सके।
इस मौक़े प्रमुख रूप से प्रेस क्लब संरक्षक मंडल के सदस्य श्रवण श्रीवास्तव, गोविंद दुबे व सिराज खान समेत वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश सिंह, महासचिव प्रमोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला, विनोद मिश्रा, नितेश श्रीवास्तव व इन्द्र कुमार दीक्षित समेत वरिष्ठ पत्रकार एवं पदाधिकारी खलीक अहमद जाफ़री, चंद्रिका दीक्षित, राजेश सिंह डब्बू, अमन तिवारी, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, योगेन्द्र पाल सिंह, दीपक अग्निहोत्री, संदीप केसरवानी, मनोज शुक्ला, शरद शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव, रामचन्द्र सैनी, शमशाद सलमानी, लोकेंद्र पाल सिंह, शाहिद अली, अभिषेक सिंह, अफ़सर सिद्दीक़ी, जर्रेयाब खान, शोएब खान, चमन इरफ़ान शीबू, सुनील गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, मुकीम अहमद, इरफ़ान काजमी,बबलू मौर्या, दीपू मौर्या, सुनील मौर्या, रमेश कुमार, ज़तिन कुमार, राम बाबू चतुर्वेदी, अमन गुप्ता, पंकज वर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव, बिंदकी प्रेस क्लब अध्यक्ष सागर शुक्ला, शिव कुमार उत्तम, लईक अहमद, अमित सिंह, विपिन पटेल, शिव कुमार वर्मा, शिव सागर सिंह आदि पत्रकार व छायाकार मौजूद रहे।