पालिका चेयरमैन व सदर विधायक से मिले शिवभक्त
-ताम्बेश्वर चौराहे पर नंदी जी की मूर्ति स्थापित करवाने की माँग
फ़तेहपुर। उत्तर भारत के ख्याति लब्ध सिद्ध शिव पीठों में शुमार ताम्बेश्वर मंदिर के निकट (वीआईपी रोड पर) ताम्बेश्वर चौराहे पर भगवान शिव के प्रमुख गण “नंदी” जी की मूर्ति स्थापित करवाने के बाबत आवाज़ बुलंद होने लगी है।
इस महत्वपूर्ण माँग को लेकर आज बड़ी संख्या में शिव भक्त मंदिर के मुख्य पुजारी राघवेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में पहले नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि रजा मोहम्मद से मिले और माँगपत्र सौंपते हुए ताम्बेश्वर चौराहे का नामकरण नंदी चौराहा के नाम पर करवाने और इस चौराहे पर नंदी जी की मूर्ति स्थापित करवाने की माँग की।चेयरमैन प्रतिनिधि ने शिव भक्तों को उनकी माँग पर गम्भीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
उधर शिवभक्तों का यह भी कहना था कि उपरोक्त चौराहे पर किसी और की मूर्ति स्थापित करवाया जाना इस आध्यात्मिक स्थल के महत्व को कमतर करना होगा, जिसका शिवभक्त प्रखर विरोध करेंगे। यह भी कहाँ कि यह शिव नगरी है, यहाँ पर शिव के गण की मूर्ति ही स्थापित होना चाहिये।
बाद में शिवभक्त सदर विधायक विक्रम सिंह से भी उनके आवास पर जाकर मिले और माँगपत्र सौंपते हुए ताम्बेश्वर चौराहे का नामकरण नंदी जी के नाम पर करवाने और चौराहे पर बन रहे स्थान पर नंदी जी की मूर्ति स्थापित करवाने की माँग की, जिसपर विधायक ने इस बाबत पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस सन्दर्भ में शिवभक्त कल केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति व ज़िला अधिकारी से मिलकर अपनी माँग रखेंगे। शिवभक्तों में मंदिर के एक अन्य पुजारी प्रभात दुबे, आचार्य नवल किशोर त्रिवेदी, बृजेश मिश्रा, अवनीश कुमार पाण्डेय, विनय कुमार दुबे, प्रशांत पुरवार आदि आधा सैंकड़ा से अधिक शिवभक्त मौजूद रहे।