<no title>

मूल गंगा यात्रा के न आने से बेरंग रही प्रशासनिक कसरत


फ़तेहपुर। केन्द्र सरकार के अति महत्वाकांक्षी नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत हाईप्रोफ़ाइल गंगा यात्रा परिवर्तित स्वरूप के साथ ओम् घाट भिटौरा पहुँची। सरकार द्वारा नामित नामचीन हस्तियों के रायबरेली से सीधे बक्सर (उन्नाव) निकल जाने से आनन-फ़ानन में जनपद की सांसद (केंद्रीय मंत्री) निरंजन ज्योति, प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति राम त्रिपाठी, प्रभारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री, जनपद के विधायक (राज्य मन्त्री) रणवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा पासवान, करण सिंह पटेल, विक्रम सिंह, विकास गुप्ता आदि भाजपाईयो के साथ जल मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुँचे, जहाँ पर इन लोकल यात्रियों का स्वागत किया गया। 
        स्वागत के बाद सभी ने सामूहिक रूप से गंगा आरती में भाग लिया। तत्पश्चात एक सभा को भी सम्बोधित किया। इस दौरान लगाये गये स्टालों का भी जायज़ा लिया। कार्यक्रम में भाजपा ज़िला अध्यक्ष आशीष मिश्रा समेत तमाम भाजपा नेता व गंगा प्रहरी मौजूद रहे।



Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।