<no title>

कई जजों के पदों में हुआ बदलाव ..


फतेहपुर-इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फतेहपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में किया अपर जिला जज एवं जिला जज स्तर के अधिकारियों के पदो में किया फेरबदल। जेपी यादव अपर जिला जज प्रथम को फतेहपुर में मोटर एक्सीडेंट क्लेम के पद पर नियुक्त किया गया है। एडीजे एस सी एस टी विजय शंकर उपाध्याय एडीजे प्रथम होगे।राकेश धर दुबे एडीजे द्वितीय अब स्पेशल जज एस सी एसटी होगे।संजय वीर सिंह स्पेशल जज ईसी एक्ट धनेन्द्रप्रताप सिंह का स्थान लेंगे। धनेन्द्रप्रताप सिंह एडीजे राकेश धर दुबे की जगह नियुक्त किए गए हैं।


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।