शाहीन बाग़ बनती “लाला की बाज़ार” पर प्रशासन एलर्ट
फ़तेहपुर। सीएए एवं एनआरसी के विरोध की चिंगारी फ़तेहपुर में भी सुलगने लगी है। पिछले तीन दिनो के दरमियान धर्म विशेष के लोगों द्वारा किये गये प्रदर्शन एवं नारेबाज़ी के बाद पुलिस प्रशासन ने गंभीरता बढ़ा दी है। अब तक इस गंभीर मामले को हल्के में लेने का ख़ामियाज़ा भुगत चुके जिम्मेदारो ने एलर्ट रहकर कैसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली है।
कुछ देर पहले संवेदनशील क्षेत्र साबित हो रहे “लाला की बाज़ार” में महिलाओं के साथ-साथ बच्चों और पुरूषों के एकत्रित होने की सूचना पर आनन-फ़ानन में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे और लोगों से बातचीत कर फ़िलहाल तो हालातों पर क़ाबू पा लिया किन्तु चुनौती शायद आगे और प्रभावी ढंग से पेश होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता ...!
फ़िलहाल मौक़े पर एसडीएम सदर, सीओ सिटी समेत कोतवाली व कई चौकियों का फ़ोर्स मौजूद है। लाइन से भी फ़ोर्स लाला की बाज़ार में तैनात किया गया है। वही पीएसी भी एलर्ट मोड़ पर है...!