विधायक के ड्राइवर का दलित किशोरी से छेड़छाड़ प्रकरण पहुँचा सीएम की चौखट पर
-शहरी पुलिस की भूमिका बताई गई है संदिग्ध
फ़तेहपुर। फ़तेहपुर शहर के आवास विकास कालोनी में पिछले दिनो सत्तारुढ़ दल के एक विधायक के सजातीय ड्राइवर द्वारा दलित किशोरी से की गई कई बार छेड़छाड के सनसनीख़ेज़ मामले पर कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करके सत्ता के दबाव में एक तथाकथित दूसरे मामले में पीड़ित किशोरी के दो भाइयों समेत चार रिश्तेदारों को जेल भेजे जाने और एक अन्य की गिरफ़्तारी के लिये परिवार पर दबाव बनाने का मामला प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की चौखट तक पहुँच गया है।
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का ज़िम्मा भाजपा के ही एक नेता ने उठाया है। अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दलित किशोरी से छेड़छाड़ के मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर की गई है, जिसमें दबंगो के भय से किशोरी द्वारा स्कूल जाना तक बंद कर देने और निकट भविष्य में किसी अप्रिय घटना की संभावना जताई गई है। उधर पीडिता की ओर राज्य महिला आयोग को भी इस मामले से सम्बंधित पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाते हुए मामूली मामले को सत्ता के दबाव में बढ़ाचढ़ा कर पेश करते हुए पाँच लोगों के नामज़द मुक़दमा क़ायम कराकर चार परिजनों एवं रिश्तेदारों को जेल भेज देने के मामले की जाँच किसी प्रदेश स्तर की एजेंसी से करवाने की माँग की गई है।
बक़ौल भाजपा नेता उक्त विधायक द्वारा अपने सजातीय ड्राइवर की करतूतो को दबाने के लिये दलित परिवार का पुलिस से व अन्य हथकण्डे अपनाकर हर तरह से उत्पीड़न करवाया जा रहा है ...!