ज़िपं के एएमए बने लालता प्रसाद वर्मा
-25 जनवरी को होगी बोर्ड की बैठक
फ़तेहपुर। लगभग छः माह से रिक्त ज़िला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की सीट पर शासन ने तैनाती कर दी है। एटा के एएमए लालता प्रसाद वर्मा को ज़िला पंचायत फ़तेहपुर का नया अपर मुख्य अधिकारी बनाया गया है। जिन्होंने विधिवत कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। श्री वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला पंचायत के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना प्राथमिकता होगी।
उन्होंने बताया कि आगामी 25 जनवरी को ज़िला पंचायत बोर्ड की सामान्य बैठक चेयरमैन डा० निवेदिता सिंह की अध्यक्षता में होनी है, जिसमें आय-व्यय बजट सदन पटल में रखा जायेगा। उन्होंने बोर्ड के सभी सदस्यों एवं ज़िला स्तरीय अधिकारियों से जनपद के सर्वोच्च सदन की बैठक में भाग लेने की अपील की है।
ज़िला पंचायत को मिला एएमए, बोर्ड की बैठक 25 जन० को