ज़िला पंचायत को मिला एएमए, बोर्ड की बैठक 25 जन० को

ज़िपं के एएमए बने लालता प्रसाद वर्मा
-25 जनवरी को होगी बोर्ड की बैठक 
फ़तेहपुर। लगभग छः माह से रिक्त ज़िला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की सीट पर शासन ने तैनाती कर दी है। एटा के एएमए लालता प्रसाद वर्मा को ज़िला पंचायत फ़तेहपुर का नया अपर मुख्य अधिकारी बनाया गया है। जिन्होंने विधिवत कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। श्री वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिला पंचायत के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराना प्राथमिकता होगी। 
      उन्होंने बताया कि आगामी 25 जनवरी को ज़िला पंचायत बोर्ड की सामान्य बैठक चेयरमैन डा० निवेदिता सिंह की अध्यक्षता में होनी है, जिसमें आय-व्यय बजट सदन पटल में रखा जायेगा। उन्होंने बोर्ड के सभी सदस्यों एवं ज़िला स्तरीय अधिकारियों से जनपद के सर्वोच्च सदन की बैठक में भाग लेने की अपील की है।


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।