👉बुधरामऊ में फिर संचालित होगी पुलिस चौकी, आईजी ने की घोषणा
👉- जागेश्वर धाम में एसपी व प्रेस क्लब अध्यक्ष के साथ की पूजा-अर्चना
✍️फ़तेहपुर। प्रयागराज परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क़विंद्र प्रताप सिंह ने बीती रात पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ बीती रात बुधरामऊ पहुँचकर पुलिस चौकी को पुनः शुरू करने की घोषणा की। इसके पूर्व उत्तर भारत के ख्यातिलब्ध सिद्ध शिवपीठो में शुमार जागेश्वर धाम व माता रानी के मंदिर पहुँचकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पूरे समय प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
यमुना तटवर्ती क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से ग़ाज़ीपुर थाना क्षेत्र के बुधरामऊ में पूर्व में संचालित रही पुलिस चौकी को पुनः संचालित करने की आईजी श्री सिंह ने घोषणा की।
उन्होंने कहा कि हर किसी को क़ानून व्यवस्था के चाक-चौबन्द होने का अहसास होना चाहिये। श्री सिंह एसपी श्री वर्मा के साथ उस स्थान पर भी गये जहाँ पर पुनः पुलिस चौकी की स्थापना होनी है।
बाद में आईजी ने तमाम लोगों से मुलाक़ात भी की और क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था का जायज़ा लिया।
इस मौक़े पर आईजी, एसपी आदि कार्यक्रम के मुख्य आयोजक नाथ समुदाय के पंथ प्रदर्शक दिलीप कुमार गोस्वामी के घर भी गये और वहाँ पहले से मौजूद लोगों से मिले। इस दौरान सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में दैविक तांत्रिक स्वामी ओमकार नाथ मिश्रा, प्रेस क्लब के महासचिव प्रमोद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश त्रिपाठी, आशीष मिश्रा, रिंकू तिवारी, देवराज सिंह, मनीष त्रिपाठी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आईजी, एसपी पहुँचे जागेश्वर धाम, बुधरमऊ में फिर स्थापित होगी चौकी ...