आर्यसमाज में गड़बड़ी की शिकायत सीएम से...

👉आर्यसमाज प्रकरण फिर चर्चा में, सीएम से शिकायत
     ✍️फ़तेहपुर। स्थानीय आर्य समाज में लम्बे समय से एक ही परिवार का क़ब्ज़ा होने और आर्य समाज की परिसम्पत्तियों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होने की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। भाजपा के एक ज़िला स्तरीय पदाधिकारी ने सीएम को पत्र भेजकर त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता जताई है।
      इस पत्र में कहा गया है कि समाज को दिशा देने वाला आर्य समाज अपनी संस्थाओं तक सीमित रह गया है। कतिपय स्वार्थी तत्व, जिनका कभी आर्य समाज से कोई संबंध नहीं था। आर्य समाज की करोड़ों की संपत्तियों पर सुनियोजित तरीके से काबिज हैं। 
     आरोप लगाया गया है कि प्रशासन सब जानते हुए भी इस ओर देखने की ज़हमत नहीं उठा रहा। स्थानीय संस्था परिसर में प्राइवेट स्कूल खोले जाने और पूरी तरह से उद्देश्य से भटक जाने की बात कही है। साथ ही आर्य समाज के तथाकथित कर्ताधर्ताओ के क्रियाक़लापो की जाँच कराने की आवश्यकता जताई है।


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।