👉आर्यसमाज प्रकरण फिर चर्चा में, सीएम से शिकायत
✍️फ़तेहपुर। स्थानीय आर्य समाज में लम्बे समय से एक ही परिवार का क़ब्ज़ा होने और आर्य समाज की परिसम्पत्तियों का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग होने की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। भाजपा के एक ज़िला स्तरीय पदाधिकारी ने सीएम को पत्र भेजकर त्वरित कार्यवाही की आवश्यकता जताई है।
इस पत्र में कहा गया है कि समाज को दिशा देने वाला आर्य समाज अपनी संस्थाओं तक सीमित रह गया है। कतिपय स्वार्थी तत्व, जिनका कभी आर्य समाज से कोई संबंध नहीं था। आर्य समाज की करोड़ों की संपत्तियों पर सुनियोजित तरीके से काबिज हैं।
आरोप लगाया गया है कि प्रशासन सब जानते हुए भी इस ओर देखने की ज़हमत नहीं उठा रहा। स्थानीय संस्था परिसर में प्राइवेट स्कूल खोले जाने और पूरी तरह से उद्देश्य से भटक जाने की बात कही है। साथ ही आर्य समाज के तथाकथित कर्ताधर्ताओ के क्रियाक़लापो की जाँच कराने की आवश्यकता जताई है।
आर्यसमाज में गड़बड़ी की शिकायत सीएम से...