भाजपा की ज़िला कमेटी में कई अध्यक्षी के दावेदार ...!

👉भाजपा की ज़िला कमेटी घोषित, 08 उपाध्यक्ष, 04 महासचिव, 08 मन्त्री व मीडिया विंग में 04 को  मिला स्थान
👉-सभासद दिवाकर अवस्थी बने कोषाध्यक्ष, जिलाध्यक्षी के कई दावेदारों को भी मिला पद
✍️फ़तेहपुर। भाजपा ज़िला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने 28 सदस्यीय ज़िला कमेटी की घोषणा कर दी हैं। कमेटी में 08 उपाध्यक्ष, 04 महासचिव, 08 मन्त्री व मीडिया विंग में भी 04 लोगों को शामिल किया गया है। नई कमेटी में जिलाध्यक्षी के लिये दावा करने वाले कई लोगों को भी स्थान मिला है।
      आज घोषित ज़िला कमेटी में वैज़नाथ वर्मा, विरेंद्र दुबे, रविंद्र पाल सिंह, डा० ज्ञानेंद्र सचान, श्रीमती अपर्णा सिंह, श्रीमती अर्चना त्रिपाठी, विकास पासवान व दुर्गा शंकर गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। इसी कड़ी में शैलेंद्र रघुवंशी, चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पराज पटेल व नीरज सिंह को महामंत्री बनाया गया। श्रीमती शुशीला मौर्य, उदय लोधी, श्रीमती रेखा मिश्रा, शिवप्रताप सिंह, गोविन्द प्रजापति, कुलदीप भदौरिया, श्रीमती पुष्पा पासवान, नीरज बाजपेयी को मन्त्री व सभासद दिवाकर अवस्थी को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है।
       नवगठित कमेटी में मनोज मिश्रा व प्रवीन सिंह को मीडिया प्रभारी, पत्रकार विवेक श्रीवास्तव को मीडिया सम्पर्क प्रमुख व उमेश गुप्ता को सह मीडिया सम्पर्क प्रमुख पद की ज़िम्मेदारी दी गई है। इसी क्रम में डा० उदय प्रताप सिंह को कार्यालय प्रमुख एवं देवराज सिंह को सह कार्यालय प्रमुख बनाया गया हैं।
     ज़िलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने बताया कि कमेटी में सभी का उचित समावेश किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ज़िला कमेटी में 90 सदस्य कार्यकारिणी व विशेष आमंत्रित सदस्यों को भी शामिल किया जाना है, जिनकी घोषणा कल की जायेगी।


———————————————————-


फतेहपुर- सपा पूर्व जिलाध्यक्ष को मिली जमानत।*
*पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला फूँके जाने के मामले में मिली जमानत। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 2008 में फूँका था पुतला। पूर्व सपा जिलाध्यक्ष दयालू गुप्ता समेत कई सपा नेताओं पर दर्ज हुई थी एफआईआर। दयालू गुप्ता को कोर्ट नंबर 2 से मिली जमानत। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का पुतला फूंकने पर सदर कोतवाली में दर्ज हुई थी एफआईआर।


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।