👉फ़र्ज़ी एलआईयू कर्मी बनकर ठगी करने वाले अमित को मिली ज़मानत, लचर पैरवी पर उठी उँगलिया ...!
फ़तेहपुर। अपर ज़िला जज विजय शंकर उपाध्याय की अदालत ने पिछले दिनो कोतवाली पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी एलआईयू कर्मी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शातिर अंतरप्रांतीय गिरोह के सदस्य अमित पटेल की ज़मानत अर्ज़ी स्वीकार कर ली। बचाव पक्ष से वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पटेल ने बहस की। इस मामले में गिरफ़्तार एक अन्य अभियुक्त अभी भी जेल में है।
ग़ौरतलब है कि कोतवाली पुलिस ने इस मामले में पिछले सप्ताह दो लोगों को गिरफ़्तार किया था, जिनपर फ़र्ज़ी एलआईयू कर्मी बनकर तमाम लोगों से ठगी करने का आरोप है। पुलिस को इस मामले में अभी भी दो और लोगों की तलाश हैं, जो फ़रार चल रहे हैं। गिरफ़्तार शातिरो पर धारा 170, 406, 419, 420, 504 एवं 506 के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत किया था।
एडीजे कोर्ट ने बचाओ पक्ष के अधिवक्ता दिनेश पटेल के तर्कों को सुनने के बाद अमित पटेल को 50 हज़ार का व्यक्तिगत बंधपत्र दाख़िल करने और इतनी ही क़ीमत के दो ज़मानतदार दाख़िल करने पर ज़मानत में रिहा करने के निर्देश दिये है। इस मामले में भी कोतवाली पुलिस के साथ साथ अभियोजन पक्ष की पैरवी पर उँगली उठना लाज़िमी हैं ...!