सामूहिक विवाह कार्यक्रम 16 फरवरी को
फ़तेहपुर। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक सामूहिक विवाह योजना के तहत विस्तारित आयोजन अब आगामी 16 फरवरी को एक साथ किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी के॰एस॰ मिश्रा ने बताया कि पूर्व में 31 जनवरी एवं 10 फरवरी को यह कार्यक्रम आयोजित होने थे किंतु जिलाधिकारी के निर्देश पर इन तिथियों में संशोधन करके अब सिर्फ 16 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने इस संदर्भ में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, जनपद के सभी खंड विकास अधिकारी, नगर पालिका एवं पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को पत्रक जारी करके बताया कि निदेशक समाज कल्याण द्वारा इस संदर्भ में स्पष्ट किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में जनपद में उपलब्ध बजट के सापेक्ष ही सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाए। आवंटित बजट से अधिक सामूहिक विवाह का आयोजन वित्तीय संकट की स्थिति उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जिला समाज कल्याण विभाग के पास सिर्फ 42 जोड़ों के लिए ही बजट उपलब्ध है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से पात्र जोड़ों को निर्धारित तिथि में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल कराने के निर्देश दिए हैं।
सिर्फ़ 42 जोड़ो का ही होगा सामूहिक विवाह ...!