👉डीएम-एसपी ने जेल का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
✍️फ़तेहपुर। आज अपरान्ह 03 बजे जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जेल में बन्द कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने जेल में बाहर से आने वाले नए कैदियों को आने के 14 दिन तक अलग रखा जाए ताकि अगर उनमे कोरोना संक्रमण की संभावना हो तो जेल में रह रहे पुराने कैदियों को संक्रमण न हो।
जेल में रह रहे कैदियों को अगर सर्दी खांसी, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो उन्हें 14 दिन तक अन्य कैदियों से अलग रखा जाए। जेल में कैदी से मिलने आ रहे मुलाकातियों का कैदियों से मिलन अग्रिम आदेशो तक बंद रखा जाए।जेल अधीक्षक द्वारा आदेश पारित किया गया।
जेल में बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को पहले साबुन से हाथ धुलाया जाए। हाथ धुलाते समय साबुन लगाकर लगभग एक मिनट (कम से कम 20 सेकेण्ड तक) तक लगाकर रगड़ने के बाद हाथ धुलाये/ सैनेटाइज किया जाये, तत्पश्चात जेल में प्रवेश दिया जाए।
जेल में कैदियों द्वारा झूठे बर्तनों को धोते समय बर्तन में डिटेरजेंट पाउडर लगाकर सही से बर्तन धुलाये जाय, ताकि अगर किसी कैदी के माध्यम से बर्तन संक्रमित हो गया हो तो वह बर्तन संक्रमण मुक्त हो जाये।
जेल में सोशल आइसोलेशन को ज्यादा से ज्यादा किया जाए तथा अन्य सावधानियां भी बरती जाए। विभिन्न बैरको में रह रहे कैदियों को आपस मे नही मिलाया जाए। जेल में बनाये जा रहे प्रतिदिन 100 मास्क को प्रतिदिन किफायती दरों पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए।साथ ही अन्य कैदियों को ट्रेनिंग देकर प्रतिदिन बनने वाले मॉस्क की संख्या को बढ़ाया जाए। जेल में बाहर से आने वाली खाद्य सामग्री को विसंक्रमित जाए। तत्पश्चात उपयोग में लाया जाए ताकि खाद्य सामग्री के पैकेट पर बाहर के किसी व्यक्ति द्वारा कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ हो, तो खाद्य सामग्री द्वारा अंदर कैदियों को कोई संक्रमित न होने पाए।
कैदियों के कपड़े के मास्क को प्रतिदिन उनके द्वारा ब्लीचिंग पाउडर के घोल से बिसंक्रमित कराया जाय।
जनता कर्फ़्यू का लोगों ने किया समर्थन, ख़ूब बजे शंख, घंटा-घड़ियाल व थालियाँ
फ़तेहपुर। ग्लोबल महामारी यानी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आज जनता कर्फ़्यू पूरी तरह सफल रहा। पूरे समय बाज़ार पूरी तरह बंद रही। सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा। यहाँ तक कि पूजा स्थलों पर भी ताले लटकते देखे गये। इस त्रासदी से निपटने के लिये सभी धर्मों को मानने वालो ने एकजुट होकर स्वयं अपने को घरों में क़ैद रखा।
जैसे ही शाम के पाँच बजे लोगों ने अपने अपने घर के दरवाज़े, खिड़की, बालकनी एवं छतों से शंख, घंटा एवं थाली आदि बजाकर पीएम मोदी के मिशन को संबल प्रदान किया और सेवा प्रदाताओं का आभार जताया। साथ ही मंदिरो में भी काफ़ी देर तक घंटा-घड़ियाल बजते रहे।
वही पूरे दिन डीएम संजीव सिंह, एसपी प्रशांत वर्मा, एसडीएम प्रमोद कुमार झा, सीओ केडी मिश्रा समेत समूचा प्रशासन और शहर कोतवाल आदि मोबाइल रहे तथा घूम घूमकर हालातों का जायज़ा लेते रहे।