👉कोरोना के ख़तरे को समझे ....
👉यूँ मुश्किल होगा पार पाना
👉अनुरोध के साथ अपील ....
✍️फ़तेहपुर।कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा देश में 21 दिवसीय लाँकडाउन का ऐलान किया गया है, जिसके अभी 18 दिन अवशेष है। लाँकडाउन की घोषणा के बाद जीवन हित में सभी को अपने अपने घरों में रहना होगा। इस अवधि में समाज के निचले तपके को निश्चित ही समस्यायें होगी किन्तु इस संक्रमण काल को कैसे भी काटना है, इसके लिए अपनी मनहदशा जितनी जल्दी तैयार कर लेंगे उतना अच्छा होगा!व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी निःसंदेह यह संक्रमणकाल है जिसमें नुक़सान की सम्भावना ज़्यादा होगी किंतु ऐसे में रोज़मर्रा की चीज़ों के दामों को बढ़ा देना भी अव्यवस्था बढ़ाने से कम नहीं है।
फ़तेहपुर शहर के आवास विकास इलाक़े के एक बड़े स्टाकिस्ट के गो-डाउन में पर्याप्त भण्डारण के बावजूद लाँकडाउन के दूसरे दिन ही आटे की क़ीमत पाँच-छः सौ रुपये प्रति कुन्तल तक बढ़ा देना कही से मानवीय दृष्टिकोण नहीं कहा जा सकता। इसी तरह ज़रूरत के अन्य समानो की दरो में भी अप्रत्याशित उछाल सीधे तौर पर अभी से लोगों की समस्याओं को बढ़ाने वाली साबित हो रही है। मुख्यालय समेत जनपद के अन्य हिस्सों से ज़रूरी सामान चाहे खाद्यान्न हो, दवाए हों उन्हें महँगी क़ीमतों में देने, कालाबाज़ारी, घटतौली आदि की शिकायतें आम हो गई है।
फ़तेहपुर प्रेस क्लब जनपद के सभी व्यापारियों ख़ासकर व्यापार मंडलो, वितरक एसों., ड्रग़िस्ट एसोसिएशनो के प्रतिनिधियों से इस मद में प्रभावी निर्णय लेने की अपील करता है और अपेक्षा करता है कि कम से कम मुनाफ़े में सामान व दवाए उपलब्ध हो। पूर्व में भी संकट की घड़ी में प्रायः इस जनपद के समाजसेवियों एवं माननीयो का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, किन्तु मौजूदा संक्रमण काल में यह जान लेना आवश्यक हो जाता है कि जैसे हालात है हम सबको लाँकडाउन की अवधि आने वाले कुछ और महीनो तक जारी रहने के लिये तैयार रहना होगा। इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प भी नहीं है। इसलिये उनकी मदद आगे भी ज़रूरतमंदो तक पहुँचती रहे इसका बाक़ायदे ख़ाका खींचना होगा।
हम सभी को समाज के लिये बहुत कुछ करना होगा, सिर्फ़ सिस्टम के भरोसे नहीं रहा जा सकता। हमें तय करना होगा कि हमारी मदद क्या वास्तविक ज़रूरतमंदो तक पहुँच पा रही है या अपना संकल्प आने वाले दिनो के लिये बचाकर रखना है!
यह कठिन दौर है, समाज के भद्रजनो को भी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी। हमें यह भी ध्यान में रखना होगा कि इस जानलेवा संक्रमणकाल में चिकित्सको एवं चिकित्सीय स्टाफ़, प्रशासनिक मशीनरी ख़ासकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एवं व्यवस्था में लगे कर्मचारी, जवान, सफ़ाई कर्मचारी आदि व्यवस्था तन्त्र की महत्वपूर्ण कड़ी है और अपनी जान की परवाह किये बग़ैर दिन-रात समाज को बचाने के लिये भूखे-प्यासे ड्यूटी कर रहे है।
अगर हम उनका सहयोग नहीं कर सकते तो असहयोग तो न करे। पूरा सिस्टम हमें बचाने के लिये ही जुटा हुआ है। हमारा फ़र्ज़ बनता है कि ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों एवं व्यवस्था तन्त्र के अन्य अहम लोगों को कम से कम जल-पान आदि के लिये पूछकर मानवीयता प्रदर्शित की जाये और उनके योगदान को सराहा जाये।
ध्यान रहे यह संक्रमणकाल दूसरे ढंग का है। आगे और बड़ी चुनौतियाँ आने वाली है, मानवहित में और अधिक मानवीयता के लिये तैयार रहना होगा...!
👉फ़तेहपुर प्रेस क्लब के इन नंबर 9919221165, 9452870708, 94151 75233, 9415065070, 9839654000 पर अगर किसी वास्तविक ज़रूरतमंद की काल आती है तो उसे खाना, जीवन रक्षक औषधियाँ या उसकी अन्य समस्या का यथाउचित निस्तारण करने का पूरा प्रयास किया जायेगा...!—————
👉लाँकडाउन में लोगों की आवाजाही बढ़ने से बढ़ा कोरोना संक्रमण का ख़तरा
👉निरीक्षण व निर्देशों तक सीमित सरकारी मशीनरी, सड़कों से ग़ायब पुलिस
✍️फ़तेहपुर। जनपद को कोरोना वायरस संक्रमण से अछूता रखने के महामिशन में प्रशासनिक मशीनरी जुटी हुई है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरे व निरीक्षण भी कर रहे है और सरकारी तन्त्र सरकार के निर्देशो पर अमल भी करने का दावा कर रहा है। बावजूद इसके जनमानस इस जानलेवा वायरस की भयावहता को हल्के में ले रहा है और लाख प्रयास व अपीलों के बावजूद लोग घरों से निकलना बंद नहीं कर रहे है।या यूँ कहे कि 21 दिवसीय लाँकडाउन के महत्व से बेपरवाह इसे गम्भीरता से नहीं ले रहे है।
पिछले दो दिनो के मुक़ाबले आज सड़कों में आवाजाही अधिक रही तथा फ़ोर्स भी अपेक्षाकृत नहीं दिखा। शहर के प्रमुख चौराहों पर जहाँ पुलिस के जवान लगभग नदारत रहे वही होमगार्ड के जवानो की किसी ने नहीं मानी। लोगों में चर्चा रही कि पुलिस ढीली थक रही है और जिम्मेदारो की गश्त भी आशातीत नहीं हो रही है।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा जनपद फतेहपुर में कोरोना वायरस महामारी से बचाव की तैयारी हेतु स्टेज- वन कोविड हॉस्पिटल के रूप में स्थापित किए गए सीएचसी थरियांव का संयुक्त निरीक्षण किया गया। सीएससी थरियाव स्टेज- वन हॉस्पिटल की सभी सुविधाएं स्थापित कर दी गई हैं।
इस सीएचसी परिसर में बने आवासीय परिसर को डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के आवासन हेतु तैयार कर लिया गया है। यह भी दावा किया गया कि कोविड हॉस्पिटल stage-1 में 15 दिवस की एक शिफ्ट में 6 डॉक्टर, 8 पैरामेडिकल स्टाफ, 02 फार्मेसिस्ट, 06 सफाई कर्मी तथा 6 वार्ड ब्वॉय तैनात रहेंगे।अगले 15 दिवस के लिए द्वितीय शिफ्ट में इतना ही स्टाफ कूलिंग ऑफ के लिए यशराज रिसोर्ट- खागा में उपलब्ध रहेगा। कोविड हॉस्पिटल के लिए चिन्हित स्टाफ की ट्रेनिंग करा दी गई है ।
वही जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक अन्य सीएससी सराय खालिस को भी अतिरिक्त कोविड हॉस्पिटल stage-1 के रूप में तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है।
👉दूसरी ओर शहर में निजी चिकित्सा के लगभग बंद होने से भी लोगों की समस्याए बढ़ी है। जहाँ सरकारी चिकित्सा तन्त्र के दिन रात एक करने की बात कही जाती रही है। वही नर्सिंग होमों के बंद होने से व्यवस्था पर असर पड रहा है। निजी क्षेत्र के अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सकों के घर बैठ जाने से इस संक्रमण काल की चुनौतियाँ बढ़ना लाज़िमी है! वही ज़रूरत के सामानो को बढ़ी दरो पर बेचे जाने की शिकायतो में अप्रत्याशित ढंग से बढ़ोत्तरी हुई है और ज़िम्मेदार इस पर नियंत्रण भी नहीं कर पा रहे है।
————-
👉25 अतिनिर्धनो को वितरित की खाद्यान्न किट
👉फ़तेहपुर। आज प्रातः डॉ अनुराग श्रीवास्तव समाजसेवी होम्योपैथिक़ चिकित्सक द्वारा आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले 25 अतिनिर्धन, असहाय, दिव्यांग वृद्ध व्यक्ति जो बहुत ही जरूरतमंद थे जसवंत ठेलिया वाले द्वारा उन्हें चिन्हित कर उनको सूक्ष्म सहायता पहुचाने का अल्प प्रयास किया। सभी को आटा, दाल, चावल, मसाले (हल्दी, धनिया, मिर्च), नमक, ब्रेड, बिस्कुट व साबुन वितरित किया।
इस अवसर पर सभी को हाथ धुलने का तरीका व सभी को घरों में रहने हेतु समझाया। साथ ही सभी को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि भी प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव, आचार्य रामनारायण जी, भोजन जनसेवा समिति के कुमार शेखर, सुनील जोशी व जसवंत आदि उपस्थित रहे।
——————
👉लगातार तीसरे दिन रोटी घर ने जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूरों को बांटा राशन
👉आपात के समय अपने घरों के पास मौजूद गरीबों की करें मदद: आशीष मिश्र
👉समाज से की संयम बरतने की अपील, सरकार कर रही हर संभव मदद
✍️फतेहपुर। आज रोटी घर फतेहपुर द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व में मजदूरों एवं दिहाड़ी कामगारों के 63 परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से कच्चा अनाज आटा चावल आलू समेत अन्य सामग्री का वितरण किया गया। आपको बताते चलें कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भारत 21 दिनों के लिए लॉक डाउन है, जिसके कारण दिहाड़ी मजदूरों के सामने भुखमरी का संकट उत्पन्न होना लाजमी है।
नारी स्मिता फाउंडेशन की सचिव स्मिता सिंह ने बताया कि रोटी घर के माध्यम से लगातार आज तीसरे दिन अवंतीबाई स्थित बस्ती में जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा के सहयोग से 63 परिवारों में निःशुल्क राशन का वितरण किया गया। इसके अलावा कोरोना जैसी विकराल बीमारी से बचाव की जानकारी भी दी गई। वही समाज एवं प्रशासन से अपील करते हुए कहा गया कि जनपद में जो भी जरूरतमंद हो उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए, जिससे जनपद में कोई भूखा ना रहे।
वितरण किए गए परिवारों में राधेश्याम मजदूरी, निर्मला देवी दिहाड़ी मजदूर, भगवानदास मजदूर, सिया दुलारी घरों में काम, देवीचरण ठेलिया, राकेश कुमार मजदूरी, उमा देवी, शन्नो देवी दिव्यांग समेत 63 लोगों में उचित दूरी बनाकर अनाज का वितरण किया गया। इस अवसर पर यतेंद्र कुमार द्विवेदी, यश प्रताप सिंह और रविंद्र कश्यप उपस्थित रहे। 👆