भय और भ्रांतियों के बीच फैल रहा कोरोना और उसका डर
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज
- आइये जाने विश्व स्वास्थ्य संगठन क्या कहता है
फतेहपुर। जिस तेजी के साथ कोरोना अपने पांव पसार रहा है। उसी गति से भय और भ्रांतियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहीं हैं। इसमें से कुछ सच हैं तो कुछ कोरे अफवाह, जो इस महामारी के बीच फैले हुए डर, अनिश्चितता और उहापोह की स्थिति को और बढ़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि ‘मौसम का तापमान बढ़ने के साथ ही कोराना का प्रकोप कम हो जाएगा।’ इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव के हवाले से स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बीके वर्मा कहते हैं कि तापमान बढ़ने का कोई असर कोरोना वायरस पर होता है अथवा नहीं इस बात का अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। संयुक्त निदेशक डॉ. बीके वर्मा कहते हैं कि कोरोनावायरस दुनिया भर में 168 देशों में फैल चुका है जिनमें ग्रीनलैंड जैसे ठंडे देश भी है तो दुबई जैसे गर्म शहर भी, मुंबई जैसे ह्यूमिड शहर भी हैं तो दिल्ली जैसे सूखे शहर भी हैं।
इसके अलावा वायरल मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि गर्मी की मदद से कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है। इसी दावे में पीने और नहाने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है। चर्चाओं के बीच यह भी कहा जा रहा है कि यह सलाह यूनिसेफ ने दी है। यूनिसेफ के लिए काम कर रहीं चार्लेट गोर्निज्क ने एक निजी समाचार एजेंसी को दिए अपने साक्षात्कार में इस दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि आइस्क्रीम, कोल्ड डिं्रक और अन्य ठंडी चीजों से दूर रहकर इस वायरस से बचा जा सकता है, इस तरह का भी कोई मैसेज यूनिसेफ द्वारा नहीं जारी किया गया है, यह मैसेज पूरी तरह से झूठा है।
कैसे फैलता है कोरोना ---
जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक 3,000 से अधिक कण यानी ड्रॉपलेट्स शरीर से बाहर आकर हवा में फैल जाते हैं। इन्हीं नन्हें कणों के ज़रिए कोरोना वायरस फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये कण सांस के रास्ते दूसरे के व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा कभी कभी ये कण कपड़ों, दरवाजों के हैंडल और आपके सामान पर गिरते हैं। उस जगह पर किसी का हाथ पड़े और फिर वो व्यक्ति उसी संक्रमित हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह छूता है तो उसे कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है।
यह भी जानें ---
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार शरीर पर एल्कोहल अथवा क्लोरीन के स्प्रे से कोरोना वायरस मरता नहीं है। इसका प्रयोग बचाव के तौर पर किया जा सकता है। इसके अलावा हाथ को सूखाने वाली मशीन (हैंड ड्रायर) और हीटर के प्रयोग से कोरोना वायरस नहीं मरता है। लहसुन का सेवन सेहत के लिए अच्छा है, लेकिन इससे कोरोना से बचाव नहीं हो सकता है। सैलाइन से नाक साफ करने से जुकाम में जल्द आराम मिलता है, लेकिन इससे कोरोना से बचाव नहीं हो सकता है।
पालतू जानवर से रहें सावधान ---
पालतू जानवरों में कोरोना फैलने की अभी तक कोई घटना सामने नहीं आई है। लेकिन सावधानी के तौर पर आाप पालतू जानवरों को छूने के बाद हाथों को अच्छी तरह से जरूर धोएं।
कोरोना से जंग को आगे आई ग्रामीण विकास राज्य मंत्री
- माननीय ने खोला अपने निधि के खजाने का मुहं, दिऐ 25 लाख
कोरोना की लडाई में माननीय भी आगे आने लगे हैं अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर में कोरोना की जंग में सहयोग करते हुए सबसे पहले ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी निधि से 25 लाख दिए है। उन्होंने जिलाधिकारी संजीव कुमार को पत्र भेजकर निधि से बजट देते हुए कहा है कि इस बजट से कोरोना महामारी से बचाव के लिए आवश्यक उपकरण जैसे मास्क, सेनेटाइजर, दवा छिडकाव की मशीन आदि उपयोगी संसाधन लेकर बचाव कर सकते है। केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी लोगों को काफी समय से जागरूक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को भगाने के लिए जनता को कफयू जैसे माहौल को बनाए रखना होगा। बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।
———————
प्रशासन ने स्पष्ट किया जनपद में कोरोना वायरस की वस्तुस्थिति
फतेहपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से लाक डाउन के उल्लंघन के प्रकरणों में पुलिस विभाग द्वारा अब तक कुल 11 एफआईआर तथा 12 वाहनों का चालान किया गया है। डीएम संजीव सिंह ने बताया कि अन्य देशों से जनपद में आने वाले कुल 242 व्यक्तियों के सापेक्ष 240 का सत्यापन चिकित्सा विभाग द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बक़ौल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण प्रदर्शित नहीं हुए है। विदेश से जनपद में आने वाले इन 242 व्यक्तियों में से 13 व्यक्तियों ने 28 दिवस तथा 103 व्यक्तियों ने 14 दिनों का क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण कर लिया। बताया कि जनपद से कुल 2 कांटेक्ट व्यक्तियों का सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण जांच हेतु केजीएमसी लखनऊ प्रेषित किया गया है। रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। यह भी बताया कि जिला स्तरीय इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में अब तक कुल 62 कॉल प्राप्त हुई है। ज्यादातर कॉल अन्य प्रांतों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों की चिकित्सीय जांच के संबंध में की गई हैं।जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हेतु मोहल्ला वार वेंडर चिन्हित कर लिए गए हैं। जिनके माध्यम से दूध, फल, सब्जी एवं किराना स्टोर का सामान घर पर ही आपूर्ति किया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या आती है तो उप जिलाधिकारी या कंट्रोल रूम में संपर्क कर सकता है।
———
एल्युमनाई एसों. की उपाध्यक्ष, सचिव ने की अपील
फ़तेहपुर। राजकीय महिला महाविद्यालय एल्युमनाई एसों. की उपाध्यक्ष मनीषा गुप्ता एवं सचिव स्मिता सिंह ने अपील करके सभी से सहयोग माँगा है ...