क्या कहते हैं डीएम, सीएमओ, सीएमएस ...

 


👉संक्रमण से बचने को पांच तरीके से 20 सेकेंड तक साफ करें हाथ


👉14 घंटे तक मानव कैरियर मिलने से दम तोड देगा कोराना : सीएमओ


✍️फतेहपुर। बात कोरोना की हो या फिर दूसरी बीमारी कीइनके वायरस हमारे हाथों से शरीर में पहुंच कर हमे बीमार करते हैं हाथ कीसफाई कर हम तमाम बीमारियों से सिर्फ बच सकते हैं बल्कि दूसरों को भीसंक्रमित होने से बचा सकते है सीएमओ डा उमाकांत पांडेय ने बताया किहाथों की सफाई के लिए (सुमन- ) एक ऐसा तरीका है जो हाथों के उनहिस्सों को साफ करने में मदद करता है जहां बैक्टीरिया या वायरस छिपे होतेहै


        सामान्य रूप से साबुन पानी से हाथ धुले होने पर भी वायरस छिपेहोने का खतरा रहता है यह वायरस अंगुलियों अंगूठों के बीच में नाख्तथा कलाई में छिपे हो सकते है अंग्रेजी में सुमन- एसयूएमएएन के एकऐसा तरीका है जिसमें हाथ धुलने के छह चरण बताए गए है (पहले चरणमें एस का मतलब हाथों को सीधा साफ करना, यू हाथों को उल्टाकरके साफ करना, एम मुठठी साफ करना, - अंगूठा साफकरना, एन नाखून साफ करना और के कलाई साफ करना) इसक्रम में कम से कम 20 सेकेंड तक हाथों को साफ करना चाहिए


           सीएमओ डा उमाकांत पांडेय ने बताया कि किसी भी तरह के वायरसको शरीर में प्रवेश के लिए कफ की आवश्यकता होती हैं कफ सिर्फ हमारीनाक, आंख और मुंह में होता है हमे अपने हाथों को इन अंगों से दूर रखनाचाहिए एक अध्ययन के अनुसार लोग एक घंटे में औसतन 23 बार अपनेचेहरे को स्पर्श करते है इसलिए हर घंटे साबुन से हाथ धोना चाहिए


👉कब कब धोएं हाथ ------------


- भोजन पकाने से पहले


- खाना खाने के पहले और बाद में


- शौंच जाने के बाद


- बीमार व्यक्ति को छूने से पहले और बाद में


- छींक खांसी या बहती नाक को पोछने के बाद


- जानवरों को छूने के बाद


👉घरों में रहने से ही टूटेगी संक्रमण की श्रंखला: सीएमएस


जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा प्रभाकर ने बताया जनताकर्फ्यू का मूल मकसद कोरोना के वायरस के चक्र को तोड़ना है, ताकि इसकेफैलाव को जल्द रोका जा सके इसका वैज्ञानिक आधार भी है  ोरोनावायरस को फैलने से रोकने का एक कारगर तरीका है लोग एक दूसरे सेनहीं मिलेंगे तो कोरोना को नए कैरियर नहीं मिल पाएंगे जानकारों कामानना है कि 14 घंटे के ब्रेक से संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता हैजनता कर्फ्यू से संक्रमण का खतरा कम होगा


 


👉कैसे फैलता है कोरोना का संक्रमण ?


सीएमएस ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जब खांसता या छींकता हैतो उसके मुंह के लार की छीटें या तो पास खड़े व्यक्ति पर जा पड़ती है, याफिर आसपास की वस्तुओं की सतह पर चिपक जाती हैं यहां तक के मेटलपर भी कोरोना संक्रमण का सर्वाइवल बना रहता है ऐसे में संक्रमित वस्तुओंकी सतह छूने से संक्रमण व्यक्ति के हाथ में चला जाता है संक्रमित हाथ कोनाक, मुंह या फिर आंख में लगाने से यह उस अगले व्यक्ति को संक्रमितकरने में कामयाब हो जाता है यह पूरी प्रक्रिया संक्रमित व्यक्ति के बोलने सेभी हो सकती है, क्योंकि बोलते समय भी मुंह की लार की छीटें निकलने कीआशंका बनी रहती है चिकित्सकों का कहना है कि यह वायरस किसीव्यक्ति को कैरियर (वाहक) बनाए बिना केवल 12 से 14 घंटे तक ही जीवितरह सकता है


👉स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमला जुटा


जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया विदेश यात्रा की हिस्ट्री वाले या फिरऐसे लोगों के संपर्क वाले व्यक्तियों, जिन्हें 14 दिन तक होम आइसोलेशनकी सलाह दी गई है, उनकी निगरानी के लिए जनपद में तीनों तहसीलों के उपजिलाधिकारियों की तैनाती की गई है मजिस्ट्रेटों की तैनाती का सीधामतलब यही है कि यदि संबंधित लोगों ने होम आइसोलेशन की सलाह माननेमें कोताही बरती तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है


     मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमाकांत पांडेय ने कहा है कि लोग अपने घरोंसे निकलें, जब लोग एक दूसरे मिलेंगे नहीं तो पूरा देश एक साथआइसोलेट हो जाएगा और हम वायरस के संक्रमण पर पर काबू कर सकेंगेसीएमओ ने कहा खांसी जुकाम होने का मतलब यह नहीं कि कोरोना केलक्षण हो गये केवल उन्हीं लोगों को इसका खतरा हो सकता है जो विदेशसे लौटे हैं या विदेश से आये लोगों के संपर्क में आये हैं उन्होंने कहा कोईआशंका होने पर 05180-223012, 9621600674, 94544178769454417863 के कंट्रोल रूम में सूचना दे सकते है पुलिस हेल्प के लिए 112 और एंबुलेंस सेवा के लिए 108 पर संपर्क कर सकते हैं किसी को भीअस्पताल तक दौड लगाने की जरूरत नहीं है जरूरत होने पर स्वास्थ्यविभाग आपके घर पर टीम भेजेगा


 


👉इन बातों को ध्यान रखकर भी कर सकते हैं बचाव


कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर भी कोरोना संक्रमण से बचाव कियाजा सकता है सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें लिफ्ट का प्रयोग करने सेबचें इसके कॉमन  कोरिडोर के दरवाजों के हैंडल छूने से बचें किसी भीकॉमन वस्तु को छूने के तुरंत बाद साबुन-पानी से हाथ धोएं या फिरसैनिटाइजर से हाथों को साफ करें बार-बार अपने हाथों का चेहरे पर लगाएं किसी व्यक्ति के सामने से खांसने या छींकने पर कुछ समय के लिएसांस रोक लें कमरे का तापमान ज्यादा रखें इसके अलावा घर को हवादारबनाए रखें दूसरों को मोबाइल इस्तेमाल करें


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।