पहली बार मिला बीरन के परिवार को नेतृत्व ...


👉सपा के ज़िला अध्यक्ष बने विपिन यादव
👉- बीरन के बेटे को मिली जिले की कमान, नेता जी से सीधा जुड़ा रहा है परिवार


✍️फ़तेहपुर। समाजवादी पार्टी ने जनपद की बागडोर इस बार युवा चेहरे को सौंपी हैं। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा आज देर शाम सूबे के कई जनपदो की जारी सूची में युवा नेता विपिन यादव को पार्टी का नया फ़तेहपुर ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वे यहाँ वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह यादव का स्थान लेंगे। विपिन यादव की ताजपोशी पर स्थानीय सपाइयो ने हर्ष व्यक्त किया हैं। विपिन यादव जनपद के प्रतिष्ठित राजनैतिक परिवार से आते हैं। वही यह पहला अवसर है जब किसी युवा को सपा की जिले में कमान सौंपीं गई है।
     नवनियुक्त सपा ज़िला अध्यक्ष विपिन यादव के पिता वीर अभिमन्यु सिंह उर्फ़ बीरन यादव का समाजवादी पार्टी से पुराना ताल्लुक़ रहा है। उनकी गिनती नेता जी मुलायम सिंह यादव के कुछ ख़ास दरबारियों में होती रही है। बीरन जनपद की तत्कालीन खाग़ा सीट से दो बार विधायक भी रह चुके हैं। विपिन के चाचा जगनायक सिंह पूर्व में ज़िला पंचायत अध्यक्ष रह चुके है, जो मौजूदा समय में शिवपाल सिंह की अगुवाई वाली प्रसपा के ज़िला अध्यक्ष हैं। इतना ही नहीं विपिन की धर्म पत्नी विजयीपुर ब्लाक प्रमुख है। विपिन को जनपद में समाजवादी पार्टी की युवा विंग का चर्चित चेहरा माना जाता रहा हैं। उन पर जिले में समाजवादी नीति समवाहको की लम्बी फ़ेहरिस्त और अपने परिवार के नेता जी से प्रायः चर्चा में रहे सम्बंधो के बीच इस पद पर अपने को साबित करने का अतिरिक्त दबाव भी होगा...! 
      यहाँ पर यह भी ग़ौरतलब है कि यह पहला अवसर है जब किसी युवा चेहरे पर नेतृत्व ने विश्वास जताया है। इसके पूर्व ज़िला अध्यक्ष रहे सैं. लियाक़त हुसैन, वली उल्का ख़ा, समरजीत सिंह, राम शरण यादव, रामेश्वर दयाल ओमर, सुरेन्द्र सिंह यादव आदि वरिष्ठों की फ़ेहरिस्त से थे। 👆


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।