👉नौ दिवसीय फ़तेहपुर महोत्सव 19 मार्च से
👉-योगी कर सकते हैं उद्घाटन
✍️ फ़तेहपुर। गंगा और यमुना के दो-आबे में स्थित बलुई संस्कृति वाले फ़तेहपुर जनपद में विस्तारित नौ दिवसीय “फ़तेहपुर महोत्सव” आगामी 19 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा। ज़िला प्रशासन इस आयोजन को व्यापक एवं प्रभावी स्वरुप देने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
ख़बर है कि फ़तेहपुर महोत्सव में तमाम ह्रदय स्पर्शी कार्यक्रम होंगे। देश के कई नामी गिरामी कलाकारों की जहाँ मौजूदगी रहेगी। वही हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर कुमार विश्वास की गरिमामई मौजूदगी में राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन भी होगा। प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी समेत कई बड़े नाम वाले सिने कलाकार, गायक, हास्य कलाकार इस आयोजन की गरिमा बढ़ायेंगे।
सूत्र बताते है कि ज़िला अधिकारी संजीव कुमार ने समूचे कार्यक्रम का ख़ाका खींच लिया है, जिसकी कल विधिवत घोषणा की जा सकती है। इसमें जहाँ स्थानीय कलाकारों को मंच देने की योजना है। वही सरकारी योजनाओं से सम्बंधित योजनाओं का विस्तार से प्रचार-प्रसार भी करने की रणनीति पर अमल होगा। फ़तेहपुर महोत्सव में व्यापारिक स्टाल के साथ साथ मनोरंजन के अन्य संसाधन भी जुटाने की पूरी तैयारी है। विभागीय स्टाल भी होंगे।
सूत्रों की माने तो ज़िला प्रशासन की योजना इस विस्तारित आयोजन का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से करवाने की है। इसके अलावा प्रदेश के दोनो डिप्टी सीएम भी अन्य दिवसों के कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि हो सकते है!
प्रशासन इस कार्यक्रम का एक बहुउद्देशीय आकर्षक “लोगो” भी जारी करेगा। कार्यक्रम के साक्षी कई लाख लोगों को बनाने की पूरी तैयारी है। वही फ़तेहपुर प्रेस क्लब इस आयोजन का आकर्षक स्टिकर भी जारी करेगा।