स्थानांतरित पत्रकारों को विदाई देगा प्रेस क्लब ...!

👉 स्थानांतरित साथी को पत्रकारो ने दी विदाई ...
   ✍️ फ़तेहपुर। ई-टीवी भारत के स्थानांतरित फ़तेहपुर ज़िला प्रभारी अभिषेक सिंह को फ़तेहपुर प्रेस क्लब कार्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें इसी पद पर मऊ जनपद भेजा गया है। सर्वप्रथम क्लब अध्यक्ष श्री नागेन्द्र प्रताप सिंह ने उनका मुँह मीठा कराया और उपहार सौंपते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने उन्हें शुभकामनाये दी। तत्पश्चात वरिष्ठ पत्रकार सीबी सिंह त्यागी ने अभिषेक सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
       👉 इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता देवेश त्रिपाठी “सप्पू” समेत वरिष्ठ पत्रकार महेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, हरीश शुक्ला, विनोद मिश्रा, नितेश श्रीवास्तव, दीपक अग्निहोत्री, मनोज शुक्ला, राजेश सिंह भदौरिया “डब्बू”, जयदीप सिंह, अफ़सर सिद्दीक़ी, सुनील गुप्ता, जर्रेयाब खान, धीरेन्द्र सिंह राणा, रिज़वान अहमद, चमन इरफ़ान शीबू, दीपू मौर्या समेत तमाम पत्रकार एवं छायाकार मौजूद रहे।


Popular posts
👉एक बार पढ़ना ज़रूर... 🙏 सिस्टम पर चोट ..!
आईआईए का डीएम को ज्ञापन, माँगा राहत पैकेज
कोरोना: यूँ ही कोई अपवाद नहीं हो जाता ...!
👉कोरोना बनाम मौलाना साद ...!
सोमवार को सामने आए थे कोरोना के 22 नए मामले दिल्ली में सोमवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें नौ मरकज के तब्लीगा जमाती शामिल हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 525 हो चुकी है जिसमें मरकज से निकले तब्लीगी जमातियों में 329 संक्रमित मिल चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 19 लोग डिस्चॉर्ज हो चुके हैं।